देर रात कलेक्टर,एस पी एवं निगम आयुक्त सड़को पर ,एसएसटी टीम से ली जानकारी…

रायपुर : देर रात रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एस एस पी संतोष सिंह और नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, देर रात राजधानी की सड़कों पर निकले स्थिति का जायजा लिया l साथ ही बेमौसम हुई बारिश में शहर का हाल देखा।
वे सरस्वती नगर थाना , कोटा ,शकर नगर थाने में तैनात स्थेथिक टीम से बात चीत की, साथ ही उनसे जानकारी ली। वे तक्षशिला लाइब्रेरी पहुँचकर फ़ूड जोन की व्यवस्था परखी एवं रीडिंग ज़ोन में रीडिंग कर रहे युवाओं से बात किया।
आधी रात को युवाओं को पढ़ाई में मंगन देखकर कलेक्टर भी उत्साहित हुए और कहा – खूब पढ़ो खूब आगे बढ़ो। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आदर्श आचार सहिता और त्योहार के मद्देनज़र शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया ,पुलिस अमले को आवश्यक निर्देश दिए।

You may have missed