पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया का रायपुर में अंतिम संस्कार किया गया। बेटे शौर्य ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान रायपुर की सड़कों पर गुस्सा साफ नजर आया। राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
पाकिस्तानी झंडों पर गुस्सा, लोगों ने जताया विरोध
शहरवासियों ने सड़कों पर पाकिस्तानी झंडे और आतंकियों की तस्वीरें चिपका दीं। लोगों ने झंडों और तस्वीरों पर चलकर, थूककर और गालियां देकर विरोध दर्ज कराया। माहौल गमगीन और उग्र था।
शोक में डूबी पत्नी, बेहोश होकर गिरीं
अंतिम यात्रा से पहले दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा मिरानिया सदमे से बेहोश हो गईं। परिजन उन्हें संभालते हुए घर के अंदर ले गए। घर के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी थी। शव के एयरपोर्ट से पहुंचने के बाद नेताओं और आम लोगों की भीड़ टूट पड़ी।
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, शव को दिया कंधा
बुधवार देर रात कारोबारी का शव दिल्ली से रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट पर परिजन और स्थानीय लोग रोते नजर आए। डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा समेत कई नेताओं ने शव को कंधा दिया। शव एम्बुलेंस से घर पहुंचाया गया।
शादी की सालगिरह पर हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, दिनेश मिरानिया (45) अपनी शादी की सालगिरह मनाने बैसरन घाटी गए थे। उनके साथ पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता भी थे। उसी दौरान आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं।
गृह मंत्री अमित शाह से मिले परिजन
घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। शाह ने कहा कि यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, पूरे भारत पर है। आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ओपी चौधरी बोले – ऐसा देश बनाएंगे जहां रूद्राक्ष छिपाने की ज़रूरत न हो
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि अब ऐसा भारत बनाना है जहां किसी को अपनी पहचान या आस्था छिपाने की मजबूरी न हो। उन्होंने कहा, “जान बचाने के लिए कलावा या रूद्राक्ष छुपाना न पड़े, किसी को कलमा भी न पढ़ना पड़े।”
अमिताभ दुबे और कुलदीप जुनेजा ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
चार्टर्ड अकाउंटेंट अमिताभ दुबे ने कहा कि जैसे देवी-देवताओं ने राक्षसों का संहार किया, वैसे ही आतंकियों का भी अंत होना चाहिए। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा बोले कि ऐसे मामलों में केस नहीं, सीधा एक्शन होना चाहिए।
CM साय का संदेश – बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
अंतिम संस्कार में मौजूद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दिनेश मिरानिया का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सेना पूरी ताकत से आतंकियों को जवाब दे रही है।
विहिप नेता की मांग – भगवद गीता के अनुसार हो जवाब
विश्व हिंदू परिषद के नेता घनश्याम चौधरी ने कहा कि अब संविधान नहीं, भगवद गीता के सिद्धांतों के अनुसार आतंकवाद का जवाब देना चाहिए।