रायपुर , 29 अक्टूबर 2022 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन विद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि दिसंबर तक होंगे। इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल की ऑफीशियल वेबसाइट में इसकी जानकारी दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफीशियल वेबसाइट sos.cg.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
वहीं फेल होने वाले 10th और 12th के छात्र भी आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 31 दिसंबर तक है। इच्छुक अभ्यर्थी https://www.sos.cg.nic.in/ पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड भी कर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल जरूर पढ़ लें।
बता दें कि अप्रैल महीने के शेड्यूल में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के पास 16 जुलाई से 31 दिसंबर तक का समय होगा। इस समय अवधि के भीतर इन स्टूडेंट्स को आवेदन फॉर्म और फीस जमा करनी होगी। इसके बाद लेट फीस के साथ 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आवेदन फॉर्म जमा किया जा सकेगा।