रायपुर , 28 मार्च 2023 : प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने रायपुर पहुंचते ही केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ चक्रव्यूह रचा गया। मोदी सरकार हमारे शीर्ष नेताओं को दबाने का प्रयास कर रही है।
बता दे कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। बैठक में शामिल होने मंत्री और विधायक राजीव भवन पहुंचे हैं। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। माना जा रहा कि राहुल गांधी को लेकर चल रहे मामले को लेकर भावी आंदोलन की रूपरेखा इस बैठक में तय हो सकती है।