Korba Breaking: निगम आयुक्त ने दो उपअभियंताओं और स्वच्छता निरीक्षक को किया निलंबित
नगर निगम कोरबा में प्रशासनिक जवाबदेही और कार्यकुशलता को सुदृढ़ करने की दिशा में आयुक्त अशुतोष पांडेय ने कड़ा अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए दो उप-अभियंताओं व एक स्वच्छता निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जनप्रतिनिधियों के साथ अनुचित व्यवहार तथा कार्य निष्पादन में गंभीर लापरवाही के मद्देनज़र की गई है।
सूत्रों के अनुसार, संबंधित अधिकारियों पर आरोप था कि वे जनसमस्याओं के समाधान में टालमटोल रवैया अपनाए हुए थे, साथ ही कार्य क्षेत्र में निरीक्षण और व्यवस्था सुनिश्चित करने में निरंतर लापरवाही बरत रहे थे। इसके अतिरिक्त, ऊर्जा प्रबंधन संबंधी नियमों के उल्लंघन—जैसे दिन के समय स्ट्रीट लाइट्स का संचालित रहना—को भी गंभीर अनियमितता के रूप में देखा गया।
आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों के साथ समन्वयपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित करें और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण अनिवार्य रूप से करें। निगम प्रशासन ने संकेत दिया है कि शहर की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और शहरी सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए अब जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जाएगी।
यह कदम एक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है कि नगर निगम की कार्य संस्कृति में उदासीनता या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि शहरी विकास योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर प्रभावशाली और पारदर्शी हो।
