गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापित करने से पहले इन 7 बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होगी धन की कमी

नई दिल्ली , 28 अगस्त 2022 : देश में पुरे धूम धाम से गणेश उत्सव की तैयारी चल रही है. गणेश चतुर्थी पर लोग अपने घरों में भी गणेश जी की स्थापना करते है। अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर अपने गणपति बाप्पा को बुलाने वाले हैं तो आपके लिए एक खास मौका है। इस बार 31 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी का शुभ दिन पड़ने वाला है। इस दिन घरों और सार्वजनिक जगहों पर भगवान की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। इस दौरान विधि-विधान से पूजा की जाती है।
इस साल गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन पड़ रहा है। बुधवार के दिन गणेशोत्‍सव शुरू होने से यह 10 दिन और भी शुभ हो गए हैं। ज्‍योतिष शास्त्रों के अनुसार यदि इन 10 दिनों के दौरान गणपति बप्‍पा की विधि-विधान से पूजा करें और कुछ नियमों का पालन करें तो पूरे साल सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ ही गणेश जी हर मनोकामना पूरी करते हैं।
इसके लिए आपको बस गणेश स्थापना के दौरान कुछ नियमों का पालन करना होगा। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे नियम बताते हैं जिससे आप गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की कृपा पा सकते हैं। शास्त्रों की माने तो गणेश स्थापना के दिन इन नियमों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही इन नियमों का पालन कर विधि-विधान से पूजा करने कभी धन की कमी नहीं होती है। तो चलिए आज हम आपको इन नियमों का बारे में बताते हैं।
गणेश प्रतिमा स्थापित करते समय रखें इन बातों का ध्यान :- 
गणेश जी को गलती से भी तुलसी की पत्तियां न चढ़ाएं, गणपति को दूर्बा ही चढ़ाई जाती है।
गणपति की मूर्ति ईशान कोण (उत्‍तर-पूर्व) में स्‍थापित करें,मूर्ति का मुख पश्चिम दिशा की ओर हो।
गणेश स्‍थापना के दौरान घर में ना तो नॉनवेज-शराब आदि लाएं और ना ही ऐसी तामसिक चीजों का सेवन करें, गणेशोत्‍सव के दौरान लहसुन-प्‍याज भी नहीं खाना चाहिए।
गणेश स्‍थापना कर रहे हैं तो रोज सुबह पूजा और शाम को आरती करें, सुबह-शाम भगवान को भोग लगाएं, धूप-दीप दिखाएं।
गणेश स्‍थापना जिस जगह पर करें, वहां हमेशा सफाई रहनी चाहिए, यहां ना तो कचरा रहे और ना ही किसी तरह की अशुद्धि रहे,चमड़े का सामान इस जगह के आसपास न लाएं।
गणेश जी की मूर्ति स्‍थापित होने के बाद उसे हिलाएं नहीं,विसर्जन के समय ही मूर्ति को हिलाएं।
गणपति स्‍थापना के दौरान अपने मन में ना तो बुरे भाव लाएं और ना ही कोई गलत काम करें।