कांकेर जिले की बेटी स्नेहा बनी दसवीं की टॉपर…

छत्तीसगढ़, 23जुलाई 2022: कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांदे की रहने वाली छात्रा स्नेहा व्यापारी ने CBSC की बोर्ड परीक्षा में कांकेर जिले में टॉप किया है। स्नेहा नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा है और उसने 96.2% लाकर पूरे जिले टॉप किया है।स्नेहा के टॉपर बनने पर उसका परिवार और पूरा कांकेर जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। स्नेहा ने नवोदय विद्यालय के शिक्षकों व अपने माता पिता को इसका श्रेय दिया है। स्नेहा व्यापारी आगे चलकर कलेक्टर बनाना चाहती है और अपने मुकाम तक पहुंचने के लिए अथक प्रयास भी करती रहेंगी।

You may have missed