कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने आगामी विश्व रंगमंच दिवस की तैयारियों पर चर्चा की
कल रायपुर में कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने श्री योगेश अग्रवाल से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में आगामी विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च 2025 और हिंदी रंगमंच दिवस 3 अप्रैल 2025 को संयुक्त रूप से मनाने पर विचार विमर्श किया गया।
श्री योगेश अग्रवाल ने इस आयोजन में संपूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम संभवतः रायपुर के संस्कृति विभाग स्थित मुक्तांगन स्टेज पर आयोजित किया जाएगा।
कला साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शक्तिपद चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की और अकादमी की साल भर सक्रिय रहने वाली विभिन्न गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की।
इस समारोह में अनेक गणमान्य और संघर्षरत कलाकारों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही दो नाटकों का मंचन भी किया जाएगा। समिति के सदस्य शीघ्र ही श्री योगेश अग्रवाल को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। रंगकर्मियों और अन्य कलाकारों से अपील की गई है कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।
इस दिन विश्व के किसी एक प्रसिद्ध रंगकर्मी द्वारा शांति का संदेश दिया जाता है। इस बार 2025 का शांति संदेश ग्रीस के विश्व प्रसिद्ध थिएटर डायरेक्टर थियोडोरस टरजोपोरस का अनूदित संदेश दर्शकों को सुनाया जाएगा।
साहित्य अकादमी के प्रतिनिधिमंडल में समिति के महासचिव विभाष उपाध्याय, सचिव बबलू विश्वास, अखिलेश वर्मा, त्रिलोक तिवारी, फिल्मी दुनिया के प्रसिद्ध नाम पवन गुप्ता, वरिष्ठ रंगकर्मी अनीता उपाध्याय और जनप्रतिनिधि एवं कलाकार गोकुल वर्मा भी शामिल थे।