प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कई जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी…

Mercury will fall up to three degrees in the next 48 hours in the state, the Meteorological Department has given information ...
रायपुर , 7 सितंबर 2023 : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। वहीं इस बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में हल्की एवं मध्यम बारिश होने की सूचना मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में अच्छी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 6 सितंबर तक बारिश के आंकड़े को मिलीमीटर में देखा जाए तो, प्रदेश में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इतने दिनों में 793.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।
आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश, तो कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदेश में कल शुक्रवार से अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, गुना, मंडल, रायपुर, कलिंगपटनम और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 2.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवती परिसंचरण दक्षिण अंदरूनी ओड़ीसा और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इससे आज प्रदेश के कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकती है।

You may have missed