रायपुर और बिलासपुर में आईटी की रेड, जांच जारी…

रायपुर , 18 जुलाई 2023 : राजधानी रायपुर के वंदना ग्लोबल ग्रुप के ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। सिलतरा स्थित प्लांट समेत सिविल लाइन स्थित घर और एमजी ऑफिस में टीम पहुंची है। दर्जनभर से ज्यादा अधिकारी अलग-अलग ठिकानों पर पड़ताल कर रहे हैं।
वही बिलासपुर के सत्या पॉवर के ठिकानों पर भी केन्द्रीय आयकर टीम की रेड पड़ी है। टीम ने कार्याल, निवास और फैक्ट्री में एक साथ रेड मारी है। मंगलवार तड़के हुई रेड की कार्रवाई से व्यापारी जगत में हड़कंप मच गया है।
हंसा विहार स्थित सत्या पावर के मालिक राम अवतार अग्रवाल, पवन अग्रवाल के घर बंद कमरे में जांच पड़ताल जारी है। 20 से ज्यादा गाड़ियों में टीम दबिश देने पहुंची है। आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलॉड्रिंग की शिकायत पर टीम कार्रवाई करने पहुंची है। फिलहाल आईटी टीम की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed