ईरान–अमेरिका तनाव तेज: डोनाल्ड ट्रंप का दावा, दूसरा अमेरिकी नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर रवाना
वॉशिंगटन / तेहरान।
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर तेज हो गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका का दूसरा नौसैनिक बेड़ा ईरान की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस बयान के बाद पश्चिम एशिया क्षेत्र में हालात को लेकर नई चिंताएं खड़ी हो गई हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, यह कदम ईरान पर नए समझौते को लेकर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने संकेत दिया कि ईरान की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अमेरिका किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बयान से परमाणु समझौते और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चल रही बातचीत पर असर पड़ सकता है। वहीं, ईरान की ओर से अब तक इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें अब इस पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक स्तर पर कोई समाधान निकलता है या तनाव और गहराता है।
