आईपीएल 2023 : कलकत्ता और हैदराबाद होंगे आज आमने-सामने, देखे संभावित प्लेइंग इलेवन…

आईपीएल 2023 : आईपीएल 2023 के 16 वे सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता अपने पिछले दोनों मुकाबलों हासिल की है। वहीं अपने शुरूआती दो मुकाबले में हार के बाद पिछले मैच में हैदराबाद ने जीत हासिल की थी। कोलकाता और हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 23 मैच खेले गए हैं जिनमें केकेआर ने 15 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते हैं. वहीं पिछले 5 मैचों के परिणाम देखें तो केकेआर ने 4 और सनराइजर्स हैदराबाद 1 मैच जीता है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि केकेआर की टीम हैदराबाद पर हमेशा भारी पड़ी है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed