आईपीएल 2023 : बंगलोर ने लखनऊ को 18 रनो से दी मात, मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़े…

नई दिल्ली , 02 मई 2023 : आईपीएल 43वें मुकाबले में कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में बंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया है. वही मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर भिड़ गए थे.

 

इन दोनों को बहस करना भारी पड़ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली और गंभीर पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. नवीन-उल-हक को भी नहीं बख़्शा गया. उन भी जुर्माना लगाया गया है.
दरअसल मैच के दौरान कोहली काफी एक्टिव दिखे थे. फील्ड में कैच लपकने के बाद उनके रिएक्शंस देखने लायक थे. उन्होंने कुछ कैच पकड़े और हर बार उनका रिएक्शन मानो गंभीर को जवाब था. गंभीर ने इस मैच के रिवर्स फिक्सचर में काफी बवाल काटा था।