IPL 2021: आज होगी CSK vs MI की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली/ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के बाकी बचे मैच आज (19 सितंबर) से शुरू हो रहे है। आइपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस दमदार एनकाउंटर से पहले जान लीजिए कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और एमएस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान मारने उतरेंगी।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-

क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशान, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने/नैथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी और दीपक चाहर।