पहलगाम आतंकी हमले की जांच तेज़, NIA प्रमुख पहुंचे घटनास्थल, नौसेना और कोस्ट गार्ड हाई अलर्ट पर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को आठ दिन बीत चुके हैं। इस हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई थी। अब इस मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) द्वारा की जा रही है।

गुरुवार दोपहर, एनआईए प्रमुख सदानंद दाते पहलगाम पहुंचे। वे हमले के घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और पूरी टीम के साथ इलाके की 3D मैपिंग की जाएगी। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि हमलावर किस दिशा से आए थे और घटना के बाद किस रास्ते से फरार हुए।

सूत्रों के अनुसार, हमले से पहले आतंकियों ने चार अलग-अलग स्थानों की रेकी की थी — बायसरन घाटी, अरु वैली, बेताब वैली और एक लोकल एम्यूजमेंट पार्क। इन इलाकों में गतिविधियों पर नजर रखने के बाद हमलावरों ने बायसरन घाटी को निशाना बनाया।

देश की सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट पर

हमले के बाद समुद्री सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा है और अरब सागर में एंटी-शिप और एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग अभ्यास भी किया गया है। गुजरात के समीपवर्ती तटीय क्षेत्र में कोस्ट गार्ड की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके।

पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर

इस बीच पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित अपनी चौकियों पर फिर से झंडे फहरा दिए हैं। हाल ही में इन झंडों को हटाया गया था। इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार ने अमेरिका से अपील की है कि वह भारत पर ‘जिम्मेदारी से पेश आने’ का दबाव बनाए।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में कहा कि भारत का ‘उकसावे वाला रवैया’ क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बन सकता है। इस पर अमेरिकी पक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed