छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जांच तेज़, दो गिरफ्तारियां और पूर्व सीएम के बेटे से पूछताछ जारी

छत्तीसगढ़ रायपुर। के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में अब गति और गहराई दोनों बढ़ गई हैं। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम मनीष मिश्रा और संजय मिश्रा बताए जा रहे हैं।
EOW की टीम आज इन्हें रायपुर की अदालत में पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि इन दोनों से पूछताछ के दौरान लेन-देन, रकम की हेराफेरी और दस्तावेजी सबूतों को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
EOW और ED कर रहे समांतर जांच
अब इस घोटाले की कड़ियों को जोड़ने में EOW और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और नए खुलासे सामने आ सकते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ED की हिरासत में
इससे पहले इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED द्वारा गिरफ्तार किया गया था। वे इस वक्त कस्टोडियल रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
22 जुलाई को उनकी रिमांड अवधि पूरी हो रही है, जिसके बाद मंगलवार दोपहर 3 बजे के बाद उन्हें रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।