रायपुर, 28 अप्रैल 2023 : अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर दिनांक 1 मई 2023 को पर साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले आयोजन में राज्य भर से श्रमिकगण आएंगे. नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी को नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से सफाई, पानी, लाईट, पार्किंग जैसे कार्यों के लिये नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त शैलेन्द्रशैलेन्द्र पाटले को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
वहीं 2 मई को आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायक, मितानिनों के महासम्मेलन हेतु अपर आयुक्त श्री अरविन्द शर्मा को नोडल अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.3 मई को होने वाले होमगार्ड, कोटवार, पटेल सम्मेलन हेतु अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल को नोडल अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
1,2,3 मई 2023 के आयोजनों हेतु उपायुक्त स्वास्थ्य ए. के. हालदार को कार्यक्रम स्थल पर सफाई, दवाईयों का छिड़काव, चलित शौचालय की व्यवस्था, कार्यपालन अभियन्ता जल बद्री चंद्राकर को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था, पानी के टैंकरों की व्यवस्था, आमानाका डिपो में पार्किंग हेतु स्थान उपलब्ध करवाने की व्यवस्था, कार्यपालन अभियन्ता विद्युत कमलेश वर्मा को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करवाने की व्यवस्था का प्रशासनिक कार्य दायित्व दिया गया है.
वहीं 1,2 3 मई 2023 को साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले आयोजनों हेतु नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोन कमिश्नरों को आयोजन के नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करवाने का दायित्व दिया