रायपुर में इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर कर रहे थे सप्लाई
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। टिकरापारा पुलिस और ACCU की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान से 1 किलो हेरोइन चार बार में रायपुर पहुंचाई गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए आंकी गई है।
यह ड्रग्स सिंडिकेट बीते 8 महीने से सक्रिय था। आरोपियों के खातों में करीब 9 करोड़ रुपए का लेनदेन भी मिला है और पुलिस को लगभग 200 ग्राहकों की सूची भी प्राप्त हुई है।
पुलिस को मिले अहम सुराग
पुलिस अधिकारियों को इनपुट मिले थे कि दिल्ली और पंजाब से हेरोइन लाकर कुछ लोग रायपुर में बेच रहे हैं। इनपुट के आधार पर ACCU की टीम ने कमल विहार, महावीर नगर और टाटीबंध इलाके में नजर रखनी शुरू की। कमल विहार स्थित EWS मकान नंबर 504 में दबिश दी गई, जहां से लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी को हिरासत में लिया गया।
इनके पास से 412.87 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग लक्ष्य परिफल, राघव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान और राजविंदर सिंह के साथ मिलकर ड्रग्स सिंडिकेट चला रहे थे।

पाकिस्तान से आता था माल
गिरफ्तार आरोपी लवजीत सिंह ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान के तस्करों से ड्रग्स मंगवाता था। माल को अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करवाया जाता था और पंजाब के सीमावर्ती जिलों में छिपाया जाता था। वहां से लवजीत देश के विभिन्न राज्यों में हेरोइन की थोक आपूर्ति करता था, जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
वर्चुअल नेटवर्क और विदेशी नंबरों से करता था संपर्क
सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए यह गिरोह नेट कॉलिंग, वर्चुअल नंबर, वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे माध्यमों का उपयोग करता था। ग्राहकों को वीडियो कॉल, लाइव लोकेशन और फोटो के जरिए डिलीवरी कन्फर्म की जाती थी।


चार बार माल पहुंचा, 414 ग्राम जब्त
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि चार बार में करीब 1 किलो हेरोइन रायपुर पहुंचाई गई, जिसमें से 414 ग्राम हेरोइन पुलिस ने जब्त कर ली है। बाकी ड्रग्स सोशल मीडिया के माध्यम से बेचे गए।
कोड वर्ड से बेचते थे ड्रग्स
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि होटल, पब और फार्म हाउसों में आयोजित प्राइवेट पार्टियों में ये लोग कोड वर्ड जैसे ‘केक’, ‘चॉकलेट’ और ‘जालिम’ के जरिए हेरोइन बेचते थे।
FIR और आने वाली गिरफ्तारियां
टिकरापारा थाना में NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को आरोपियों के बैंक स्टेटमेंट, विदेशी नंबरों से हुई कॉल्स और चैट रिकॉर्ड्स भी मिले हैं। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
SSP की अपील: ड्रग्स की जानकारी दें, पुलिस करेगी मदद
रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने कहा है कि नशीली पदार्थों की बिक्री और सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को ड्रग्स की लत है या कोई बेच रहा है, तो पुलिस को गोपनीय सूचना दें। नशा छोड़ने में पुलिस भी मदद करेगी।
