राजधानी में लगी भीषण आग , 300 दुकानें जलकर खाक…

इस्लामाबाद , 8 दिसंबर 2022 : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मशहूर संडे बाजार में बुधवार को भीषण आग लग गयी, जिसमें करीब 300 दुकानें जलकर खाक हो गईं। बाजार के प्रवेश द्वार नंबर सात के समीप आग लगी, जहां पुराने कपड़े और कालीन बिकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियां कई घंटे तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करती रहीं। बहरहाल, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
खबरों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि इसने तेजी से दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 300 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं।