आनंद नगर, कविता नगर में सफाई और पेयजल समस्या जल्द दूर करने के निर्देश

रायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम जोन 3 क्षेत्र के तहत गुरू गोविन्द सिंह वार्ड के अंतर्गत झंडा चौक सहित विभिन्न 3 स्थानों पर गर्मी में आ रही पेयजल समस्या को तत्काल टीम लगाकर दूर करवाते हुए नागरिकों को सुगम पेयजल आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 3 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल और कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस को दिए हैँ. आयुक्त श्री विश्वदीप ने जोन 3 क्षेत्र के अंतर्गत आनंद नगर, कविता नगर और अरमान नाला का निरीक्षण कर सभी बड़े नालों की पूर्ण सघन सफाई अभियान चलाकर करवाते हुए गन्दे पानी की निकास व्यवस्था बारिश पूर्व सुगम बनाने के निर्देश जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल और जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पूरन कुमार ताण्डी को दिए हैँ. आयुक्त ने शंकर नगर के रविशंकर उद्यान का निरीक्षण कर व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और अच्छी व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए.आयुक्त ने अधिकारियों को शौचालयों को सतत मॉनिटरिंग करते हुए स्वच्छ बनाये रखने निर्देशित किया.