वार्ड 21 में सफाई, पेयजल और सड़क बत्ती व्यवस्था का निरीक्षण — स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री चंद्राकर ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने आज जोन क्रमांक 8 के शहीद भगत सिंह वार्ड (वार्ड नम्बर 21) का निरीक्षण किया। उनके साथ जोन 8 की जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, उप अभियंता श्री विक्रम सिंह ठाकुर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन और स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती चंद्राकर ने वार्ड की सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सड़क बत्तियों की स्थिति और उद्यान प्रबंधन की स्थल समीक्षा की। उन्होंने इन सभी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जनहित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद ने क्षेत्रीय रहवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं और तत्काल समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने खासतौर पर सफाई, जल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइटिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा ताकि मानसून से पहले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि वार्ड की बुनियादी सुविधाएं बेहतर हों और नगर निगम की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे।