भारत के प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कीर्ति चक्र से सम्मानित डॉ. अजीत डोवाल जी का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में हुआ शामिल…

रायपुर, 09 जुलाई 2022 : गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के भारत के प्रतिनिधि आलोक कुमार व छग की प्रतिनिधि अधिकृत संवाददाता सोनल राजेश शर्मा ने नई-दिल्ली के हिंदी भवन में डॉ.अजीत डोवाल जी को सौंपा वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का सर्टिफ़िकेट। संस्कृत शोध संस्थान (अध्यक्ष डॉ.शिव वरण शुक्लजी) रायबरेली उत्तर प्रदेश के तीसवें स्थापना दिवस अवसर पर भारत स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर विश्व शान्ति विषय में भारत की भूमिका विषय पर एक अति उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन नई-दिल्ली के हिंदी भवन में किया गया।

इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि भारत के प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कीर्ति चक्र से सम्मानित माननीय डॉ अजीत डोवाल जी के साथ विभिन्न विश्व विध्यालयों के कुलपति सम्मिलित हुवे। संस्कृत शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ.शिववरण शुक्ल जी ने बताया के वे अपने गाँव रायबरेली में डॉ. अजीत डोवाल जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष कवि सम्मलेन का भव्य आयोजन करते हैं। जिसमें अनेक कवि डॉ.अजीत डोवाल जी पर काव्य पाठ करते हैं। साथ ही शंकर भगवान जी की विशेष पूजा-अर्चना हवन इत्यादि किया जाता है। इस अवसर पर 43 कवियों ने एक ही दिन एक ही व्यक्तित्व डॉ.अजीत डोवाल जी पर काव्य पाठ किया ये अपने आप में एक कीर्तिमान है।

डॉ.अजीत डोवाल जी के जन्मदिन का आमंत्रण पत्र 12 पेज का बनाया गया ये भी एक कीर्तिमान है जिसे अगले वर्ष 16 पेज का बनाकर अपने ही कीर्तिमान को ब्रेक किया गया। इस प्रकार के कीर्तिमान के लिए भारत के प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ.अजीत डोवाल जी का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल किया गया।

जिसकी आधिकारिक घोषणा कर डोवाल जी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स का सर्टिफ़िकेट व किट गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के भारत के प्रतिनिधि व छग की प्रतिनिधि सोनल राजेश शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया। सोनल राजेश शर्मा लिख रही है एक अनूठा संकलन आप हैं प्रतिभावान

जिसमें वर्ल्ड रेकॉर्ड्स होल्डर्स व अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनकी सचित्र जानकारी इस संकलन में दी जायेगी। संभवत:ये विश्व का प्रथम अनूठा संकलन होगा। सोनल राजेश शर्मा द्वारा आप हैं प्रतिभावान का सर्टिफ़िकेट डॉ.अजीत डोवाल जी को देश सेवा में विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया। रायपुर की हेमल शर्मा व मिहिर शर्मा ने छग संस्कृति का प्रतीक चिन्ह डॉ.अजीत डोवाल जी को भेंट किया।

इस पर डॉ. अजीत डोवाल जी ने अपना आटोग्राफ इस संदेश के साथ दिया के शक्तिशाली बन कर अपने देश की रक्षा करो। डॉ.अजीत डोवाल जी ने अपने उदबोधन में कहा की विश्व शान्ति के लिए अपने भारत  देश का शक्तिसम्पन्न होना बहुत जरूरी है और भारत इस दिशा में कदम बढ़ा रहा है। जल्द ही अपना भारत देश पुनः विश्व गुरु बनेगा। कार्यक्रम में रायपुर से दिल्ली गये सोनल शर्मा गीता शर्मा मीरा मिश्रा हेमल शर्मा राजेश शर्मा राकेश त्रिपाठी मिहिर शर्मा को मोमेंटो व सर्टिफ़िकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

You may have missed