भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च, फर्स्ट लुक आया सामने

नई दिल्ली , 19 सितंबर 2022 : भारतीय टीम की नई जर्सी रविवार को लॉन्च की गई। टीम इंडिया के आधिकारिक जर्सी प्रायोजक एमपीएल स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया में T20 विश्व कप से पहले नई जर्सी लॉन्च की है। जर्सी हल्के आसमानी-नीले रंगों से बनी है। पिछली जर्सी नेवी ब्लू शेड्स में थी।
2007 में T20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण के दौरान भारत के पास एक समान जर्सी थी। पुरुषों की टीम के अलावा महिला टीम भी अपने आगामी मैचों के लिए ये जर्सी पहनेगी।
टीजर ने अब फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी हैं। रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर ने प्रशंसकों से कहा, वे इस खेल को और यादगार बनाएंगे। साथ ही तीनों ने प्रशंसकों से लिंक पर क्लिक करने और किट के आधिकारिक रूप से लॉन्च होने तक इसे सपोर्ट करने की अपील की है।
BCCI के चयनकर्ताओं ने 12 सितंबर को T20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। उन्होंने अर्शदीप सिंह को छोड़कर अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव लगाया है।
Indian Team T20 World Cup :
Rohit Sharma (Captain), KL Rahul (Vice-Captain), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, Rishabh Pant (WK), Dinesh Karthik (WK), Hardik Pandya, R.K. Ashwin, Yuzvendra Chahal, Axar Patel, Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, Harshal Patel, Arshdeep Singh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed