रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। मैच के लिए आज सुबह 11 बजे सुबह से स्टूडेंट टिकिट बिक्री की जा रही है। छात्र अपना परिचय पत्र दिखा एक टिकिट प्राप्त कर सकते है। समय 11 बजे से शाम 5 बजे तक टिकिट वितरण किया जाएगा।
पहले चरण की सभी 1500 टिकटें बिक जाने के बाद बीसीसीआई ने कुछ और स्टूडेंट कंसेशन की टिकटें रिलीज किया है। सी एस सी एस के मीडिया प्रभारी तरूणेश सिंह परिहार ने बताया कि छात्रों के डिमांड व अनुरोध पर 1000 वाली टिकिट बिक्री आज फिर से चालू की जा रही है।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के सभी 90 प्रत्याशियों के साथ मैच का आनंद लेने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर की शाम 7 बजे खेला जाएगा।