भारत को लगा तगड़ा झटका , एशिया कप से बाहर हुए ये ऑलराउंडर

नई दिल्ली , 2 सितंबर 2022 : एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को हराने के बाद एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस बीच अब खबर आ रही है कि टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो गए है। उनकी जगह अक्षर पटेल को जगह मिली है।
जानकारी के अनुसार रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए है और उनकी जगह अक्षर पटेल को दिया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि जडेजा ने पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है।
जडेजा को दाएं पैर के घुटने में चोट लगी है, जिससे वह हाल के वक्त में परेशान रहे हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने जडेजा को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने की समस्या खड़ी हो गई है।