पहलगाम आतंकी हमले पर भारत को मिला वैश्विक समर्थन

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के देशों ने भारत के लिए समर्थन जताया और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। शुरुआती जांच में हमले में 5 आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि हुई है – जिनमें 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप TRF ने ली है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

इजराइल – “आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं”

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने X पर लिखा – “मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी, इस आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इजराइल आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है।”

रूस – “अपराधियों को मिले सख्त सजा”

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को संदेश भेजा – “हम भारत के साथ हैं। अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

अमेरिका – “भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं”

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा – “यह आतंकवाद की क्रूर घटना है। अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।”
वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने लिखा – “हम भारत और इस हमले के पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हैं।”

यूरोपीय यूनियन – “भारत की भावना अटूट है”

EU अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा – “मैं जानती हूं कि भारत इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से खड़ा रहेगा और यूरोप उसका साथ देगा।”

ब्रिटेन – “बहुत ही भयानक हमला”

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने कहा – “मेरी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। यह हमला बहुत ही दुखद और भयानक है।”

इटली – “भारत के साथ खड़ा है इटली”

PM जॉर्जिया मेलोनी ने कहा – “हम सरकार और पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। इटली भारत के साथ खड़ा है।”

फ्रांस – “जघन्य हमला, दुख की घड़ी में साथ”

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा – “हम पीड़ितों के परिवारों के लिए संवेदना प्रकट करते हैं। यह हमला मानवता के खिलाफ है।”

चीन – “कड़ी निंदा, शोक व्यक्त”

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा – “चीन इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है और पीड़ितों के लिए शोक प्रकट करता है।”

सऊदी अरब – “भारत को हरसंभव मदद देंगे”

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा – “दुख की इस घड़ी में सऊदी अरब भारत के साथ खड़ा है और हरसंभव सहयोग करेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *