IND Vs SA 3rd ODI : इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीम 1 – 1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। ऐसे में आज मैच में जीतने वाली टीम, सीरीज पर कब्जा जमाने में सफल रहेगी।
भारत को दूसरे वनडे में 7 विकेट से जीत मिली थी। अब तीसरे वनडे में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज को जीतने की कोशिश करेगी। बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को इस सीरीज में मौका दिया गया है। लेकिन अबतक प्लेइंग इलेवन (India’s Predicted XI) का हिस्सा नहीं बन पाएं हैं। लेकिन ऐसी उम्मीद कम ही है कि आजके मैच में दोनों को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर भारत चाहेगा कि प्लइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव न हो जिससे टीम एक जुटहोकर आजके मैच में मैदान पर उतरे।
भारत की संभावित इलेवन शिखर धवन, शुबमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान