IND Vs PAK : Harbhajan Singh ने चुना T20 World Cup में पाक के खिलाफ मैच के लिए इंडिया का अपना प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली 20 अक्टूबर 2022 : IND Vs PAK : T20 world cup 2022 में टीम इंडिया का मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है। मैच को लेकर माहौल बन चुका है। टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच गई है। सारे एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी भविष्यवाणी करने में लगे हैं। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा जारी है। ऐसे में भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने PAK के खिलाफ अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
Harbhajan Singh ने अपने प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और आर अश्विन को जगह नहीं दी है। भज्जी की टीम में दिनेश कार्तिक हैं। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में उन्होंने मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के साथ अर्शदीप को चुना है। हरभजन ने हर्षल पटेल को भी पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते हुए कहा ‘मुझे लगता है कि टीम सीधी-सीधी है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल टीम में होंगे। उनके साथ युजी चहल खेलेंगे। उसके बाद अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा होंगे।’
हरभजन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आर अश्विन को मौका मिलेगा क्योंकि अक्षर पटेल की मौजूदगी से बल्लेबाजी थोड़ी लंबी दिखती है। अगर अक्षर पटेल नहीं खेलते हैं, तो आप टी20 में आर अश्विन की बल्लेबाजी पर इतना निर्भर नहीं रह सकते, वह सबसे लंबे प्रारूप में अच्छे हैं। भज्जी ने टीम में मोहम्मद शमी को रखा है।
Harbhajan Singh की IND Vs PAK प्लेइंग इलेवन:
Rohit Sharma (Captain), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik (Wk), Axar Patel, Mohammed Shami, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep, Harshal Patel