मुंबई 07 मई 2022 : सोने और चांदी के मूल्यों में कभी बढ़ोतरी तो कभी कमी देखने को मिलती रहती है वही आज की बात करे तो वैश्विक बाजार की तेजी और स्थानीय स्तर पर मांग कायम रहने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 340 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 353 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1877.10 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 0.61 प्रतिशत की तेजी लेकर 1885.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि इस बीच चांदी 0.76 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
विदेशी बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 340 रुपये की तेजी के साथ 51239 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 318 रुपये की तेजी के साथ 51276 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इस बीच चांदी 353 रुपये चढ़कर 62689 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 338 रुपये बढ़कर 63022 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।