रायपुर , 9 नवंबर 2022 : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बुधवार को कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की है। सुबह कई कोल कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। कहा जा रहा है कि गाड़ियों की संख्या 80 से अधिक हो सकती है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची है। रायगढ़ के एन आर इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल के रायगढ़, राकेश शर्मा कोयला कारोबारी रायगढ़, रिंटू सिंह और जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर के भाई के रायपुर स्थित गोल्डन स्काई स्थित घर, राकेश शर्मा कोयला कारोबारी गजानंद रायगढ़ के ठिकानों पर आयकर की टीम छापा मारने पहुंची है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है। पिछले दिनों ईडी ने कोल कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।