स्मार्ट टॉयलेट का हुआ लोकार्पण, आधुनिक सुविधाओं से है लैस, महापौर पार्षद समेत वार्डवासी रहे मौजूद…

रायपुर, 17 फरवरी 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर नगर पालिक निगम के क्षेत्र में भाटागांव पानी टंकी और गुरूमुख सिंह नगर में पहुंचकर ननगर निगम जोन 10 जोन अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा एवं पार्षद उत्तम साहू सहित नगर के गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की उपस्थिति में प्रसाधन की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवीन स्मार्ट टायलेट परिसर का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए आमजनों को शानदार सौगात दी।
महापौर एजाज ढेबर ने सम्बंधित एजेंसी ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को स्मार्ट टायलेट का कार्य योजना के तहत रायपुर शहर के कुल विभिन्न 18 स्थानों पर चयन के तत्काल पश्चात बनाकर आमजनों को प्रसाधन की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्मार्ट टायलेट शीघ्र उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता के साथ बनवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।
महापौर ने रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन के नगर निवेश विभाग के उप अभियन्ता विकास साहू को स्मार्ट टायलेट योजना से सम्बंधित निर्माण और विकास कार्यों की श्रेष्ठ गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैँ। योजना के तहत रायपुर शहर के विभिन्न 18 स्थानों पर स्मार्ट टायलेट बनाया जाना प्रस्तावित है. इसमें 6 स्थानों पर स्मार्ट टायलेट का लोकार्पण हो चुका है. इसके अतिरिक्त 5 अन्य स्थानों पर स्मार्ट टायलेट का विकास कार्य तेजी के साथ पूर्णता की अग्रसर है।
इसमें एजेंसी ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न 18 स्थानों पर स्थल तय होने पर वहाँ निःशुल्क जनउपयोग हेतु स्मार्ट टायलेट का विकास किया जायेगा. जिसमें आम जनों को एसी, टीवी आदि जनसुविधा का निःशुल्क उपयोग करने की व्यवस्था दी जायेगी, एजेंसी द्वारा 10 वर्षों तक स्मार्ट टायलेट का संधारण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *