देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना से हुई 30 लोगों की मौत, देखे कुल एक्टिव मरीजों की संख्याँ…

नई दिल्ली, 29 जून 2022 : देश में कोरोना के मामलों में जिस तरह से वृदि हो रही है काफी डराने वाली है स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 14,506 मामले सामने आए हैं। वहीं  अगर मौत की बात करे तो 30 लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव केस बढ़कर 99,602 हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कुल 4 करोड़ 34 लाख 33 हजार 345 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से कुल 4 करोड़ 28 लाख 8 हजार 666 लोग ठीक हुए हैं। साथ ही 5 लाख 25 हजार 77 लोगों की मौत भी हो चुकी है।