बीते 24 घंटों में देश में हुई 22 लोगों की मौत, मिले 3805 नए मामले…

नई दिल्‍ली 07 मई 2022 : देश में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि है बीते 24घंटों मिले 3805 नए मामले ,इस दौरान 3168 मरीज ठीक हुए हैं 22 लोगों की हुई मौत, देशभर में एक्टिव केस अब 20303 हो गए हैं। गौरतलब है कि इस सप्‍ताह की शुरुआत में कोरोना के मामले तीन हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन अब कुछ दिनों से फिर कोरोना के नए मामलों में इजाफा होता दिखाई दे रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लंबे अरसे के बाद सबसे अधिक 1656 नए मामले सामने आए थे। वहीं देशभर की बात करें तो 5 अप्रेल को देशभर में कोरोना संक्रमण के 3545 नए मामले सामने आए थे और 27 मरीज ठीक हुए थे। शुक्रवार को सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक 19,688 हो गए थे। वहीं 4 अप्रेल को देश में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 3,275 था। इस दिन 55 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।

देश में कोरोना महामारी को खत्‍म करने के लिए लगभग सभी उम्र के लोगों के लिए वैक्‍सीन की व्‍यवस्‍था हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए देशभर में बने दिशा-निर्देशों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया था, जिसकी बदौलत तीसरी लहर से निपटा जा सका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *