रायपुर ,11 मई 2023 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल तथा हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में रायपुर जिले के विद्यार्थियों ने मेरिट में अपना स्थान बनाया। माध्यमिक शिक्षा मंड़ल द्वारा आज घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 10वीं में 5 विद्यार्थियों तथा कक्षा 12वीं में 10 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में अपना स्थान बनाया।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने जिले के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही असफल विद्यार्थियों को निराश नहीं होने तथा सच्ची लगन से मेहनत करने कहा है।उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता को उनकी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत का परिणाम बताया।
जिले के कुल 29 हज़ार 663 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये।इनमें से 29 हज़ार 173 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये। जिनमें से 13 हज़ार 373 बालक तथा 15 हज़ार 800 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 29 हज़ार 120 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9 हज़ार 841 है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9हज़ार 594 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1 हज़ार 688 तथा 01 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं।
इसी तरह रायपुर जिले के हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 27 हज़ार 05 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 26 हज़ार 767 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 11हज़ार 695 बालक तथा 15 हज़ार 72 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 26 हज़ार 727 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।
घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 21 हज़ार 497 है अर्थात् कुल 80.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये जिसमे उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 85.08 तथा बालकों का प्रतिशत 74.43 है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 8 हज़ार 872 है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10 हज़ार 554 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 हज़ार 69 तथा 18 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। परीक्षा परिणाम अनुसार 1 हज़ार 859 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है।