रायपुर में तीन गुना मुनाफे का झांसा देकर 6 लाख की ठगी, बुजुर्ग की शिकायत पर चिटफंड डायरेक्टर गिरफ्तार

रायपुर में एक और चिटफंड घोटाला सामने आया है, जहां लालच देकर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग से 6 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित खोरबाहरा निवासी राम साहू ने मंदिर हसौद थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

तीन गुना मुनाफे का झांसा देकर जमा कराए 6 लाख

शिकायतकर्ता के अनुसार, विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के एजेंटों ने उन्हें तीन गुना मुनाफे का लालच दिया। भरोसे में आकर राम साहू ने 6 लाख रुपये कंपनी में जमा कर दिए। शुरुआत में उन्हें 1 लाख रुपये का लाभ दिया गया, जिससे विश्वास और बढ़ गया। लेकिन बाद में कंपनी ने काम बंद कर दिया और इसके डायरेक्टर्स फरार हो गए।

फरार डायरेक्टर निकला जेल में बंद

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी डायरेक्टर फूलचंद बिसे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। वहीं, एक अन्य डायरेक्टर जितेन्द्र बिसे जशपुर जेल में बंद था। रायपुर पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जशपुर में भी दर्ज है ठगी का केस

ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। दोनों आरोपियों पर जशपुर कोतवाली में भी इसी तरह के धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने और लोगों को इस तरह ठगा गया है।

पुलिस की अपील

मंदिर हसौद पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी और ने भी इस कंपनी में पैसा लगाया है और उन्हें नुकसान हुआ है, तो वे आगे आकर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *