कोरबा जिले में विद्युत वितरण विभाग के ठेकेदार की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरणों के खतरनाक काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। रायगढ़ जिले की सीमा से लगे जिल्गा बरपाली गांव में चल रहे बिजली लाइन कार्य में ठेकेदार मजदूरों से 20 फीट ऊंचे बिजली के खंभों पर चढ़ने को कह रहे हैं, और वह भी बिना सेफ्टी बेल्ट के।
इस काम में लगे एक ग्रामीण मजदूर, कवि लाल, महज 400 रुपए की दिहाड़ी पर अपनी जान को जोखिम में डालकर काम कर रहा है। सामान्यत: खेती और मजदूरी से अपना गुजारा करने वाला यह व्यक्ति अब जीवन और मौत के बीच झूल रहा है।
अंबिकापुर के अनिल मेहता को इस क्षेत्र में बिजली पहुंचाने का ठेका मिला है, लेकिन ना तो वितरण कंपनी और ना ही ठेकेदार सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं। यहां तक कि मौके पर मौजूद सुपरवाइजर भी सिर्फ काम की जल्दी में है, जबकि मजदूरों की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।
यह मामला तब और गंभीर हो गया जब एक दिन पहले उरगा थाना क्षेत्र के पताड़ी गांव में कार्बन फैक्ट्री में लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। ऐसे में विभाग को तत्काल इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराने की जरूरत है, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से पहले जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।