रावतपुरा बीएसयूपी परिसर में पेयजल संकट पर त्वरित कार्रवाई, आज शाम तक समाधान की उम्मीद

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत रावतपुरा कॉलोनी बीएसयूपी आवासीय परिसर में स्थित बोरवेल का पुराना पाइप अचानक फट गया, जिससे तीनमंजिला आवासीय परिसर में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए महापौर श्रीमती मीनल चौबे, जोन 6 के अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, आयुक्त श्री विश्वदीप एवं जोन कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही की गई।
निगम जोन 6 जल विभाग के उप अभियंता श्री हिमांशु चंद्राकर ने अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर पुराने पाइप को बदलने और नया पाइप लगाने का कार्य शुरू करवा दिया।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आज संध्या तक पाइप बदलने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और परिसर में उत्पन्न जलसंकट की समस्या का समाधान हो जाएगा। फिलहाल पाइप बदलने का कार्य लगातार प्रगति पर है।