अंबुजा मॉल के पब में अवैध शराब बिक्री,NSUI युवा नेता प्रशांत ने उठाई आवाज…

रायपुर, 26 जुलाई 2022 : राजधानी रायपुर में लगातार नशाखोरी बढ़ रही है। शहर के कई युवा नशे के चंगुल में फंस बर्बादी के कगार पर पहुंच रहे हैं। नेशनल स्टूडेंट यूनियन के NSUI रायपुर युवा नेता प्रशांत गोस्वामी ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवा वर्ग को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाना हम सब की जिम्मेदारी है।

NSUI युवा नेता रायपुर प्रशान्त गोस्वामी ने आज पत्रकार वार्ता में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आज के समय में युवा वर्ग अपने करियर में ध्यान न देकर नशे की गिरफ्त में जा रहा है। जिसका मुख्य कारण नशे के माफिया है। रायपुर के अंबुजा मॉल में TMC और EDL पब है, जो की देर रात तक चलता है। यहां अवैध रूप से नाबालिगों को भी शराब परोसी जाती हैं। TMC पब शनिवार को एक दिन के लिये लिकर सर्विस लाइसेंस लेती है और पूरे हफ्ते अवैध रूप से शराब बेचती है।

TMC और EDL के संचालको द्वारा देर रात तक ग्राहकों को बैठा कर शराब पिलाने का काम किया जाता है, और बाहरी लोगों को देर रात तक शराब पार्सल कर बेचा जाता। इन पब में 18 वर्ष से कम उम्र के नबालिग लड़के-लड़कियों की उपस्थिति देखने को मिलती है। जो जमकर शराब का सेवन करते हैं। जिससे शहर का माहौल बिगड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार सही शिकायत की जा चुकी है। इन पबो के द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मगर इसे देखने वाला कोई नहीं है

प्रशांत ने कहा कि आबकारी अधिनियम के तहत पब,क्लब और बार को दोपहर 12 बजे से 12 बजे रात तक चलाने का समय निर्धारित है। परंतु अंबुजा मॉल के TMC और EDLपब रात 12 बजे के बाद भी नियम का उल्लंघन करते हुए देर रात तक शराब पिलाने का काम कर रहा है। ऐसे में पब संचालक के विरुध कड़ी कार्यवाही कर उनके पब को सील किया जाना चाहिए। प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि इन दोनों पब में कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन भी सौंपा गया है उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अगर इन पबो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसके जवाबदार वे स्वयं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed