मनेंद्रगढ़ , 03 मई 2023 : जिले के चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले इकलौते नगर पालिक निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी बड़ा बाजार मुख्य मार्ग पर लाखों रुपए की लागत से अवैध चौपाटी निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर एसईसीएल चिरमिरी महाप्रबंधक ने जांच और कार्यवाही करने कहा है।
बता दें कि जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले नगर पालिक निगम चिरमिरी हल्दीबाड़ी बड़ा बाजार मुख्य मार्ग पर लाखों रुपए की लागत से चौपाटी का निर्माण कराया जा रहा है यहां पर चौपाटी का निर्माण हो रहा है वह जमीन एसईसीएल के द्वारा लीज पर लिया गया है लीज पर ली गई भूमि पर निर्माण कार्य बिना अनुमति के कराया जाना अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है।
इसे लेकर चिरमिरी एसईसीएल महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव ने कहां की इस निर्माण की जानकारी मुझे नहीं है अभी इसकी जानकारी मुझे मिल रही है और इसकी जांच करवाते हुए कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि नगर पालिक निगम एसईसीएल की अनुमति के बगैर चौपाटी का निर्माण कर रही है। ऐसे में क्या एसईसीएल चिरमिरी नगर निगम को अनुमति पत्र देगी या फिर चौपाटी निर्माण अधर में लटका रहेगा।