बीजापुर में आइईडी विस्फोट , सीआरपीएफ का जवान घायल…

बीजापुर , 30 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आइईडी की चपेट में आकर सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन में पदस्थ एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का नाम रवि कुमार है।
जानकारी के मुताबिक घायल जवान के दाएं पैर के एड़ी और बांए हाथ में गंभीर चोट आई है। दरअसल, नेलसनार थानाक्षेत्र के पंडेमुर्गा के नजदीक आइईडी ब्लास्ट हुआ।
जिसमें सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। घायल जवान का प्राथमिक उपचार भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजे जाने की तैयारी चल रही है।