नवा रायपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, एक युवक की मौत, दो घायल

नवा रायपुर के सेक्टर-17 में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार पोल से टकराकर जलकर खाक हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन उखड़कर करीब 30 फीट दूर जा गिरा।
यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में रात करीब 2 बजे हुआ। मृतक की पहचान गौतम सतवानी के रूप में हुई है। उसके साथ कार में सवार दो युवक — प्रियांशु और अविराज — गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार में आग लग गई और कुछ ही समय में वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और घायलों को बाहर निकाला।
इस घटना के अलावा रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर भी एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जहां रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार को एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और हादसों के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।