कांकेर भीषण सड़क हादसा : ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हादसे के बाद से था फरार…

कांकेर , 10 फरवरी 2023 : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर में सड़क हादसे में सात स्कूली बच्‍चों की मौत का आरोपित ट्रक चालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ट्रक चालक की गिरफ्तारी कांकेर में हुई है।

आरोपित बेमेतरा जिला के मारो नादघाट का निवासी है। भानुप्रतापपुर में सीमेंट खाली कर वापस लौट रहा था। उसी दौरान स्कूली बच्‍चों की आटो को जोरदार टक्कर मारी थी। हादसे के बाद से ट्रक चालक आरोपित फरार था।