गृह मंत्री अमित शाह का रायपुर आगमन, विभिन्न कार्यक्रमों में होगें शमिल…

रायपुर 26 अगस्त 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को रायपुर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 2 अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम को वह दिल्ली लौट आएंगे।

उन्हें यहां भाजपा की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब पर चर्चा करनी है। इसका आयोजन साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होना है। अमित शाह के प्रवास के दौरान यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA के प्रांतीय कार्यालय का भी उद्घाटन होना है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ दौरे पर अएंगे। वे दोपहर 2ः05 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। फिर दोपहर 2ः30 बजे सेक्टर 24 स्थित एनआईए बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी @20 कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वहां से अमित शाह शाम चार बजे साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। वहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब मोदी@20 पर बौद्धिक वर्ग से संवाद करने वाले हैं। इस संवाद के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाम 5.30 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे। वहां नेताओं से मुलाकात और चर्चा के बाद वे शाम 7 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

You may have missed