हिंदू स्वाभिभान जागरण संत पदयात्रा,34 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा…

रायपुर, 1 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ प्रान्त के चारों दिशाओं से हिन्दू स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु पूज्य संत समाज चार पवित्र स्थानों से पद यात्रा पर 18 फरवरी-2023, शनिवार, महाशिवरात्रि के पावन पर्व से निकलें हैं। *यह यात्रा प्रान्त के 34 जिलों से होकर गुजरेगी। जिसका उद्देश्य गिरीकंदराओं, वनों, ग्रामों, झुग्गी बस्तियों एवं नगरों में निवास करने वाले हिन्दू समाज बंधुओं के बीच “संगत एवं पंगत” (सत्संग एवं साथ बैठकर भोजन) के माध्यम से एकात्म-एकरस संगठित हिन्दू समाज प्रकटीकरण कर, हिन्दूभव (स्वाभिभान) जागृत करना है।* जो की जाति पाति, भाषा-पंथ क्षेत्र एवं राजनैतिक भेद भावों से ऊपर उठकर *हिंदू राष्ट्र निर्माण* में अपनी अग्रणी भूमिका निभानें के लिए अग्रसर हैं ।
पूज्य संतो ने समस्त सनातनी हिन्दू समाज, पंथ व् समाज प्रमुखों तथा सभी संगठनों से आह्वान किया है कि –
– समाज में बढ़ती हुई विषमता 
– भेदभाव 
– जनसंख्या असंतुलन 
– धर्मान्तरण 
– गौवंश हत्या एवं तस्करी 
– भूमि, लव एवं अन्य जेहाद 
– धार्मिक एवं सांस्कृतिक आक्रमण आदि 
समस्याओं के समाधान एवं जागरण तथा *हिन्दुराष्ट्र स्थापना* हेतु संतों के नेतृत्व में कदम से कदम मिलकर साथ चलें। इस यात्रा में संतों का स्वागत एवं सेवा-सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त करें। 
इस यात्रा का समापन समागम 19 मार्च 2023 को पूज्य संतों एवं अन्य हिंदुनिष्ठ राष्ट्र प्रेमी वक्ताओं द्वारा विशाल धर्मसभा, रावण भाटा में दोपहर 1:00 बजे से किया जायेगा।
अतः विश्व हिन्दू परिषद्, समस्त राष्ट्र भक्त, हिंदुनिष्ठ, सनातनी समाज, धार्मिक, अधयत्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक संगठनों, सभी संस्थाएं एवं समितियाँ, भाइयों, माताओं एवं बहनों से अनुरोध है कि छत्तीसगढ़ प्रान्त में हिन्दू राष्ट्र के संकल्प हेतु, संत पदयात्रा एवं समापन समागम में तन मन धन से सहभागिता तथा सहयोग सुनिश्चित करें……..।

You may have missed