हीरो मोटोकॉर्प जल्द लॉन्च करेगी दो सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, विडा V2 से बढ़ेगी बाजार में पकड़
हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए दो नए सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन स्कूटर्स को जुलाई 2025 तक बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी का लक्ष्य इन नए मॉडलों के जरिए ओला, एथर, बजाज और TVS जैसी कंपनियों को टक्कर देना है।
विडा V2 और ACPD सेगमेंट की होगी एंट्री
हीरो के इन नए स्कूटर्स में एक विडा V2 का नया वेरिएंट और दूसरा ACPD (अत्यंत कम कीमत वाला मॉडल) शामिल हो सकता है। फिलहाल कंपनी हर महीने लगभग 7,000 यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल का उत्पादन कर रही है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, इन नए स्कूटर्स के साथ कंपनी 13,000 से 15,000 यूनिट का मासिक उत्पादन टारगेट कर रही है। त्योहारी सीजन तक यह संख्या बढ़ाकर 20,000 यूनिट प्रतिमाह करने की योजना है।
दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ था विडा V2
हीरो मोटोकॉर्प ने 4 दिसंबर 2024 को विडा V1 का अपडेटेड वर्जन विडा V2 लॉन्च किया था। यह तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है — V2 लाइट, V2 प्लस और V2 प्रो।
कीमत: विडा V2 की शुरुआती कीमत ₹96,000 है, जबकि टॉप मॉडल V2 प्रो की कीमत ₹1.35 लाख तक जाती है।
वारंटी: कंपनी स्कूटर पर 5 साल या 50,000 किलोमीटर की वाहन वारंटी और बैटरी पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
रेंज: V2 प्रो वेरिएंट फुल चार्ज में 94 किमी तक की रेंज देता है।
हीरो विडा V2 की टक्कर सीधे तौर पर एथर 450X, ओला S1 सीरीज, बजाज चेतक और TVS iQube जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है। जुलाई में आने वाले नए मॉडल्स से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में बड़ा इजाफा हो सकता है।



