छत्तीसगढ़ में तेज अंधड़ और बारिश की चेतावनी, 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में आगामी चार दिनों तक रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में तेज अंधड़ और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश के 20 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर बस्तर संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश के बाद प्रदेश के तापमान में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

प्रदेश में मौसम में यह बदलाव दक्षिण-पश्चिम मानसून और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से हो रहा है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो से तीन दिनों में बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ सकता है, जिसका असर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में दिखाई देगा।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बादल और हल्की बारिश की स्थिति बनी हुई थी, जिससे दिन का तापमान लगभग 5 डिग्री तक गिर गया था।

दक्षिण-पश्चिम मानसून क्या है?
दक्षिण-पश्चिम मानसून एक मौसमी हवाओं का पैटर्न है, जो दक्षिण-पश्चिम दिशा से बहकर भारत पहुंचता है। यह मानसून भारत में खेती–किसानी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। हर साल जून से सितंबर के बीच यह हवाओं का क्रम देश के बड़े हिस्से में वर्षा लाता है, जो कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए जीवनरेखा का काम करता है।