प्रदेश में झमाझम बारिश , इन जिलों में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी…

cg news weather news latestnews
रायपुर : छत्तीसगढ़ में अभी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कल दोपहर के बाद रायपुर,बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। ऐसे में मौजम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही काले बादल छाए हुए है और हल्की बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अनुमान जताया है की आज प्रदेश के कई जिलों ओले के साथ बारिश हो सकती है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा और रायगढ़ में जिले में बिजली और ओले गिरने की संभावना है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
अगले 2 दिनों तक इन जगहों में हो सकती है बारिश
19 मार्च- सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर।
20 मार्च- जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है।

You may have missed