रायपुर : छत्तीसगढ़ में अभी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कल दोपहर के बाद रायपुर,बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। ऐसे में मौजम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही काले बादल छाए हुए है और हल्की बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अनुमान जताया है की आज प्रदेश के कई जिलों ओले के साथ बारिश हो सकती है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा और रायगढ़ में जिले में बिजली और ओले गिरने की संभावना है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।