छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तेज बारिश के आसार, बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आने वाले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। पिछले 36 घंटों में पांचों संभागों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई, वहीं बस्तर के कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई।

बिजली गिरने से मौतें

बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी कहर ढा रही है।

  • रायपुर में 3 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई।

  • मुजगहन थाना क्षेत्र में खेत से लौट रही 27 वर्षीय सुशीला साहू पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

  • अभनपुर के ग्राम सलौनी में 17 वर्षीय खम्महन भारती की जान गई। खम्महन भी बारिश से बचने खेत से लौट रही थी।

रायपुर एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएँ प्रभावित

बारिश और खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा। रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम खराब होने से 24 घंटे से ज्यादा समय तक सर्विस बाधित रही। इस दौरान कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं और कुछ रायपुर में लैंड नहीं कर पाईं। फिलहाल तकनीकी दिक्कत दूर कर ली गई है और सेवाएँ बहाल हो गई हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट

  • प्रदेश के सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी।

  • बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना।

  • गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा बरकरार।

मानसून का हाल

8 सितंबर तक प्रदेश में 88% बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। औसतन 1143.3 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 1006.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अगस्त को छोड़ दें तो इस साल का मानसून अब तक सामान्य रहा है।


📺 ब्रेकिंग न्यूज़ बुलेट्स (टीवी स्टाइल):

  • छत्तीसगढ़ में 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

  • रायपुर, दुर्ग, बस्तर समेत कई जिलों में गरज-चमक के आसार

  • बिजली गिरने से अब तक 5 मौतें

  • रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम 24 घंटे रहा ठप, कई फ्लाइट्स कैंसिल

  • बस्तर में भारी बारिश, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भरने की आशंका