छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी, बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट, 27 जिलों में यलो अलर्ट जारी

रायपुर, 23 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटे के दौरान रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले चार दिनों तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
24 जुलाई से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 24 जुलाई से सेंट्रल और नॉर्थ छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की शुरुआत हो सकती है। इससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।
अब तक 458.1 मिमी वर्षा दर्ज
प्रदेश में अब तक औसतन 458.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य मानी जा रही है। वर्षा की यह स्थिति खेती किसानी के लिहाज से अनुकूल मानी जा रही है।
बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट, अन्य जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बीजापुर जिले में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, कांकेर, दुर्ग, बलौदाबाजार सहित कुल 27 जिलों में बिजली गिरने व मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जनता से सतर्कता बरतने की अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि मौसम अलर्ट को गंभीरता से लें। नदी-नालों के पास न जाएं, बिजली चमकते समय खुले स्थानों में खड़े न हों और जरूरत न हो तो यात्रा टाल दें।