बिलासपुर , 6 सितंबर 2022 : प्रदेश में स्वाइन फ्लू और कोरोना के खतरों के बीच अब डेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि भिलाई के बाद अब बिसालपुर में डेंगू ने दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग ने 5 नए मरीजों की पुष्टि की है।
इस बढ़ते हुए डेंगू के मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाए जा रहें है वही कुछ स्थानों पर शिविर भी लगाए जा रहें है। बावजूद इसके मरीजों की संख्या में कमी आने की जगह वृद्धि होते जा रही है।
बता दें कि बिलासपुर में डेंगू के दो मरीज शहरी क्षेत्र से तथा अन्य तीन मरीज दूसरे जिले से मिले है। इन सभी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उन सभी का इलाज जारी है।